देश
G7 Summit: 7 देश, 43 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था…क्या है G7 समिट, जिसमें शामिल हो रहे पीएम मोदी?
इटली में हो रहे जी7 शिखर सम्मेलन
धानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (13 जून) को ‘ग्रुप ऑफ सेवन’ या कहें जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो रहे हैं. इस बार जी7 शिखर सम्मेलन का आयोजन इटली में हो रहा है.
सम्मेलन का आयोजन ऐसे समय में हो रहा है, जब दुनिया में दो बड़े युद्ध चल रहे हैं. यूरोप में एक तरफ रूस-यूक्रेन युद्ध 2022 से ही जारी है, दूसरी ओर मध्य पूर्व में गाजा में इजरायल लगातार कार्रवाई कर रहा है.
माना जा रहा है कि जी7 में इस बार ये मुद्दे ही चर्चा का विषय रहने वाले हैं.
